
थाना झांसी रोड पुलिस ने हत्या का प्रयास के नाबालिग आरोपी सहित अपहृत नाबालिग बालिका को सूरत से किया दस्तयाब
बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले हत्या का प्रयास के नाबालिग आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
ग्वालियर। 23.04.2023 पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 जनवरी 2023 से गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु अन्य जिलों व राज्य के बाहर पुलिस टीमें भेजी जा रही है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया के निर्देशन में थाना झांसी रोड पुलिस की टीम को थाना क्षेत्र से माह फरवरी 2023 में अपहृत नाबालिग बालिका व आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव के द्वारा थाना झांसी रोड के अप.क्र. 62/23 धारा 363 भादवि में माह फरवरी 2023 में अपहृत नाबालिग बालिका व आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया और पुलिस टीम द्वारा संदेही युवक की भी तलाश की गई जो अपने घर से गायब मिला। जांच के दौरान प्रकरण में आये तकनीकी साक्ष्य के विश्लेषण के आधार पर उक्त अपहृता नाबालिग बालिका के सूरत(गुजरात) में होने की जानकारी पता चली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना झांसी रोड पुलिस की एक टीम को उक्त जानकारी के आधार पर सूरत भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा वहां पर अपहृता नाबालिग बालिका की स्थानीय पुलिस के सहयोग से काफी तलाश की गई। तद्उपरान्त पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद अपहृता को सूरत में एक मकान से दस्तयाब कर लिया। नाबालिग एक मकान में संदेही युवक के साथ किराये से रहती हुई मिली, पुलिस टीम नाबालिग को दस्तयाब कर मय संदेही युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पकड़े गये नाबालिग आरोपी के खिलाफ थाना झांसीरोड में एक हत्या का प्रयास का मामला भी दर्ज है, जिसमें उक्त नाबालिग आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
दिनांक 05.01.2023 को फरियादी बृजेश कुशवाह ने थाना झांसी रोड में चार लोगों के खिलाफ अप0क्र0 09/2023 धारा 307, 323, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कराया था, जिसमें उक्त नाबालिग युवक भी आरोपी है। थाना झांसी रोड क्षेत्र से दिनांक 05.02.2023 को एक नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया जिसमें भी उक्त नाबालिग युवक का नाम आया था। उक्त दोनों ही प्रकरणों में थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही थी।
ज्ञात हो कि दिनांक 05.02.2023 को नाबालिग के पिता फरियादी रोशन सेन(परिवर्तित नाम) निवासी नाका चन्द्रबदनी ग्वालियर ने थाना झांसीरोड में अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 04.02.2023 को रात्रि में मेरी लड़की घर से गायब हो गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को वहला फुसलाकर ले गया है, फरियादी द्वारा एक युवक पर संदेह भी व्यक्त किया गया था। फरियादी ने बताया कि पूर्व में भी उसकी लड़की दो बार घर से बिना बताये चली गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना झांसी रोड में अप.क्र. 62/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था और संदेही युवक की तलाश प्रारम्भ की गई।
सराहनीय भूमिकाः– उक्त अपहृता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, उप निरीक्षक चेतन यादव, रामनरेश शर्मा, आरक्षक श्याम जाट, मनोज, म.आर.रमा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल