*प्रेस नोट*
*05 वर्षो से अवैध शराब परिवहन के केश में फरार स्थाई वारंटी मेहगांव पुलिस की गिरफ्त में*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे जी, एसडीओपी मेहगांव श्री आरकेएस राठौर जी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में आज थाना मेहगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन में विगत 5 वर्ष से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को जेल रोड मेहगांव से मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया ।
*इसकी हुई गिरफ्तारी*
*विशाल उर्फ सोनू पुत्र प्रमोद श्रीवास उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरहद थाना मेहगांव जिला भिंड*
अवैध शराब के परिवहन व संग्रहड संबंधी अपराध क्रमांक 318/18 में आरोपी के विरुद्ध जारी था स्थाई वारंट वही अपराध क्रमांक 281/18 में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।
*स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका*
थाना प्रभारी मेहगांव रविंद्र शर्मा , सउनि रामप्रसाद, आर दिनेश मुद्गल, आर चालक रामकुमार गौतम
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा