*प्रेस नोट*
*जुआ के फड़ पर मेहगांव पुलिस की दबिश*
जुआ खेलते 07 जुआरी पकड़े गए
*जुआरियो के कब्जे व फड़ से 13550 रूपये 01.50 लाख रुपए कीमत के 07 एंड्रॉयड मोबाइल 02 मोटर सायकल 52 ताश पत्तो के एक गड्डी जप्त*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी मेहगांव श्री आर के एस राठौर के निर्देशन में हुई कार्यवाही
ग्राम पनोआ के हार से जुआ खेलते
1-शर्मा पुत्र सूरत राम शर्मा नि. पनुआ2
-सुरेंद्र पुत्र मनीराम कुशवाह नि. लवेरा का पूरा गोरमी
3-सत्येंद्र पुत्र टिंकल भदौरिया नि. बरहद
4-शंकर पुत्र राम नारायण जाटव नि. डोंडरी
5-जहार उर्फ चूरू पिता विजय सिंह भदोरिया नि.गिगरखी
6-अरविंद पुत्र मनीराम जाटव नि. रमपुरा
7-जीतेंद्र पुत्र रामपाल शर्मा नि मानिकपुरा को पुलिस ने दविश देकर पकड़ा है
इनकी रही प्रमुख भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी ,प्रधान आरक्षक पहलाद सिंह आरक्षक पदम सिंह ,आरक्षक शिवदयाल, आरक्षक मायाराम।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा