पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



कटनी।महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” के प्रचार-प्रसार हेतु कटनी जिले के विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम नन्हवारा में कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में ग्रामीणों को लाड़ली बहना योजना के नामांकन के लिए समग्र परिवार आईडी का ई-केवायसी, आधार का बैंक खाते से लिंक एवं डीबी टी, की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जनसेवा मित्र – जाग्रति पटेल, अंकित रैदास, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, महक बड़गैया ,रामखिलावन केवट, नेपाल सिंह, रीनू सिंह, प्रीति गुप्ता, अनिल कुमार चौधरी, संजना सेन, प्रीति बड़गैया, साक्षी शुक्ला, मीनाक्षी बागरी,ने गायन- वादन,एवं रंगमंचीय कार्यक्रम और पोस्टर बैनर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही सभी को पात्रतानुसार आवेदन करने की समझाइश दी।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर