पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच और कार्यवाही
कटनी। बड़वारा विकासखंड के ग्राम मझगवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्युत और पेयजल से संबंधित समस्या की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कराकर तत्काल समस्या का निराकरण कराया गया। उल्लेखनीय है कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आई थी।
डीपीसी को दिए थे जांच के निर्देश
विभिन्न माध्यमों से प्राथमिक शाला मझगवां में विद्युत और पेयजल संबधी समस्या की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा डीपीसी को इसकी जांच कराकर निराकरण के निर्देश दिए गए थे। डीपीसी द्वारा बीआरसी बड़वारा से कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि मीटर से तार कटी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद थी। जिसका तत्काल निराकरण कराकर विद्युत आपूर्ति चालू कराई गई।
नल जल योजना से मिल रहा पानी
जांच में यह भी पाया गया कि शाला परिसर में पूर्व से स्थित बोर में पीएचई विभाग द्वारा समर्सिबल पंप लगवाए जाने के बाद से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है, जिसकी वजह बोर में पानी का स्तर काफी निम्न होना है। ग्राम पंचायत द्वारा बोर की सफाई का इस्टीमेट बनाया जा चुका है। वहीं वर्तमान में स्कूल में बच्चों के लिए नलजल योजना के तहत दिए गए नल कनेक्शन से पानी की सप्लाई कंटेनर के माध्यम से कराई जा रही है।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर