*कन्या विद्यालय अमरवाड़ा मैं शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन शिविर मिशन सुरक्षा के प्रयास से संपन्न*
अमरवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय की प्रेरणा से *सर्वे भवंतु सुखिनः* के उद्घोष एवं *मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण* के साथ अमरवाड़ा विकास खंड के शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन के कार्यक्रम का आयोजन *शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा* में आज दिनांक
14/6/ 2021 समय 11:00 से 5:00 किया गया I
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में *102 शिक्षक एवं 45 शिक्षकों के परिवार के सदस्यों सहित 147 को* Covishield vaccine का प्रथम डोज लगाया गया ।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बीएमओ *श्रीमती कैथवास मैडम एवं vaccination team के साथ मिशन सुरक्षा के श्री आदर्श जैन साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री धुर्वे जी, संकुल केंद्र पौनार के प्राचार्य श्री परतेती जी, संकुल केंद्र सिंगोड़ी प्राचार्य श्री सिन्हा सर ,BRC श्री विनोद वर्मा जी उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री खान सर एवं जन शिक्षक श्री योगेश दुबे एवं श्री संत कुमार इनवाती का कार्यक्रम में अविस्मरणीय योगदान रहा ।*
विकासखंड के शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा *सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क एवं सैनिटाइजर* का उपयोग करते हुए की गई ।
कार्यक्रम में कन्या विद्यालय अमरवाड़ा की टीम में श्री अनुराग मिश्रा,श्री सुनील वर्मा,श्री बैजनाथ डेहरिया,श्री राजकुमार डेहरिया, श्रीमती नीरज उईके, श्री बंजारा, श्रीमती वर्षा मैडम, श्रीमती हेमलता मैडम, श्री ककोड़िया सर , श्री अरुण मिश्रा श्री तिमोथी,कुमारी सुरभि सूर्यवंशी ,श्री राजू मालवीय, श्री कटारे सर के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीमती विश्वकर्मा ,श्री अपूर्व, श्री राकेश साहू ,श्री अभिषेक ,श्रीमती छोटी भाई ,श्रीमती पुष्पा एवं माध्यमिक विभाग के शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।
News24x7india
हरिओम नेमा कि रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..