ब्यूरो रामस्वरूप गुर्जर


133 लाईसेंस बनें, जिनमें 106 छात्राएं शामिल
श्योपुर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 67 चिन्हित सेवाओं में शामिल ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जाने के लिए श्योपुर महाविद्यालय में आयोजित कैम्प के दौरान 133 ड्रायविंग लाईसेंस तत्काल बनाकर वितरित किये गये। इनमें 106 लाईसेंस छात्राओं के बनाये गये, अभियान के तहत महाविद्यालय श्योपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इस कैम्प का आयोजन कर कॉलेज छात्र-छात्राओं के लाईसेंस मौके पर ही बनाकर दिये गये।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित किये गये ड्रायविंग लाईसेंस कैम्प के दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, विधायक विजयपुर श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री रामलखन नापाखेडली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, जनभागीदारी समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री मनोज सर्राफ, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, पूर्व पार्षद श्रीमती रमा वैष्णव, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, परिवहन विभाग से श्री बीएल शर्मा आदि उपस्थित थे। ड्रायविंग लाईसेंस कैम्प में प्रोफसरगण एके दोहरे, डा विपिन बिहारी शर्मा, डा सीमा चोकसे, महेंद्र केथवास, श्यामलाल बाम्ांनिया, दीपक शर्मा, संजय राठौर, पूजा पांड़े, नीतिन कार्पेनटर, अलंकर्ता साकेत, आरती भदोरिया, जीआर नामदेव, राहल कुशवाह, वनमाला, अंजलि डण्डोतिया ,मनु भदोरिया द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया। कॉलेज में आयोजित कैम्प के दौरान महाविद्यालय एवं परिवहन विभाग द्वारा आवेदन ऑनलाइन करने के लिए 7 कम्प्युटर लगाये गये तथा छात्र-छात्राओं के आवेदन तत्काल ऑनलाइन कर कम्प्युटर के माध्यम से ही ड्रायविंग की टेस्टिंग की गई एवं सफल आवेदनकर्ताओं को तत्काल स्वीकृति प्रदान कर अतिथियों द्वारा ड्रायविंग लाईसेंस प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व से महिलाओं के ड्रायविंग लाईसेंस निशुल्क बनाये जाने के प्रावधान किये गये है।ड्रायविंग लाईसेंस पाकर खुश हुए विद्यार्थीआसानी से एक ही स्थान पर कुछ ही समय में ड्रायविंग लाईसेंस अपने हाथों में पाकर कॉलेज के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे, उन्हें उम्मीद नही थी कि इतनी जल्दी सभी प्रक्रियाएं आसानी हो एक ही छत के नीचे पूरी हो जायेगी और उनका लाईसेंस पाने का सपना पूरा होगा। वर्तमान परीपेक्ष्य में वाहनों के उपयोग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए लाईसेंस की दरकार भी अनिवार्य हो गई है। लाईसेंस होने से सुरक्षित ड्रायविंग का अहसास मन में रहता है, लेकिन अक्सर लोग लाईसेंस बनवाने में उदासीनता बरतते है, जबकि सरकार द्वारा सारी सुविधाएं अब ऑनलाइन कर दी गई है। बच्चों में अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और ड्रायविंग के प्रति जिम्मेदारी महसूस कराने के लिए उन्हें आसानी से ड्रायविंग लाईसेंस उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया था। ग्राम जैदा की कॉलेज छात्रा मधु सुमन और बडौदा की रजनी मित्तल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उम्मीद नही थी कि निशुल्क रूप से बगैर एक पैसा खर्च किये, इतनी आसानी से लाईसेंस हमें, हमारे कॉलेज में ही प्राप्त हो जायेगा, यह सब संभव हुआ है मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कारण, जिसमें 67 सेवाओं में ड्रायविंग लाईसेंस की सेवा को भी शामिल करते हुए लोगों को लाभ देने के निर्देश दिये गये है। बीए सैकेण्ड ईयर की छात्रा निकिता जागिड ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ड्रायविंग लाईसेस की सेवा को शामिल करने पर सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हें आसानी से लाईसेंस प्राप्त हो गया है। ग्राम राडेप के छात्र बंटी जाट, सोठवा के मनोज सुमन को बगैर लाईसेंस के टू-व्हीलर चलाने में असुरक्षा महसूस होती थी, आज उनके हाथो में लाईसेंस होने से अब वह अपने गांव अपनी बाइक से आत्म विश्वास के साथ वापस लौटेगे। बीए फाईनल ईयर की छात्र अनिल सेन ने कहा कि कॉलेज में कैम्प के माध्यम से लाईसेंस मिलने पर वे बहुत खुश है, अभी तक उसके पास लाईसेंस नही था, इसलिए बाइक चलाने में हमेशा डर बना रहता था, यह कानूनी रूप से भी ठीक नही है। अब हमें लाईसेंस उपलब्ध हुआ है, अब हम वैधानिक रूप से बाइक चलाने में सक्षम है। लाईसेंस के कारण वाहन चलाने में अब असुरक्षा की भावना नही रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें