पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



विगत दिनों तेज आंधी की वजह से क्षतिग्रस्त हो थे पोल, कलेक्टर के निर्देश पर हुआ सुधार कार्य
कटनी। विगत दिनों मौसम में अचानक हुए बदलाव और तेज आंधी चलने के कारण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत खभों के क्षतिग्रस्त होने और उससे हुई मवेशियों की मौत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा अविलंब विद्युत पोल सही करने और इस प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश विद्युत मंडल के अधिकारियों को दिए थे, जिससे आगामी दिनों में कोई भी अप्रत्याशित घटना न घटित हो। कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में विद्युत मंडल द्वारा ऐसे स्थलों की जांच कर वहां विद्युत खंभों में सुधार कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है।
ग्राम गोरा में झूल रही तारों को कराया गया व्यवस्थित
विगत दिनों ग्राम गोरा में अचानक आंधी तूफान की वजह से 11 केवी लाइन की चपेट में आने से दो गायों की मौत की खबर सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर कराई गई जांच में पता चला कि ग्राम गोरा में कृषक राजेंद्र पांडे के कृषि हार की चौड़ाई अत्याधिक होने और तेज आंधी चलने के कारण 11 केवी लाइन के विद्युत पोल टेढ़े हो गए जिससे विद्युत तार नीचे झूलने लगी और इसी दौरान दो गायों के विद्युत तार के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। जांच उपरांत कार्यवाही करते हुए सिलोंडी विद्युत केंद्र द्वारा टेढ़े हो चुके विद्युत खंभों में सुधार कराकर उन्हें सीधा कर दिया गया और झूल रही तार को भी ऊंचाई पर व्यवस्थित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
देवरी कला में स्थापित कराए गए नए पोल
इसी तरह तेज आंधी के कारण ग्राम देवरी कला में तीन विद्युत खंभों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद होने की शिकायत पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन अभियंता म प्र पू क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में जांच करा कर क्षतिग्रस्त हो चुके विद्युत खभों के स्थान पर नवीन खंभे स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग