गुलाब सिंह मारु रिपोर्टर



शिवराज सिंह चौहान का किसान हितैषी बनने का दावा खोखला – राधेश्याम मीणा मूंडला।
श्योपुर – न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की उपज बेचने आए किसानों को परेशानी व अवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है जेदा मंडी में स्थित तुलसेफ सहकारी संस्था का खरीद केंद्र पिछले तीन दिनों से बंद है । जिसके कारण किसानों ने परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में शुक्रवार को खरीद केंद्र पर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया । राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि तुलसेफ सहकारी संस्था ने चना व सरसों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जेदा मंडी में स्थित सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पर खरीद केंद्र बनाया हुआ है परंतु पिछले 3 दिनों से खरीद केंद्र पूर्णत: बंद है जिसके कारण किसान परेशान है । खरीदी व्यवस्था में लगे हुए संस्था के कर्मचारी खरीद केंद्र बंद होने का कारण लेवर उपलब्ध नहीं होना बता रहे हैं । उन्होंने आरोप लगात हुए कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान हितैषी बनने का दावा करता है परंतु वास्तविकता में उनका यह दावा खोखला है धरातल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए खरीद केंद्र को चालू करने की मांग की गई प्रशासन ने खरीद केंद्र को चालू करके किसानों की समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुए
वाइट -: प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मुंडला
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें