गुलाब सिंह मारू रिपोर्टर

20 किमी की सड़क हो गई बदहाल, बेसुध लोकनिर्माण विभाग
श्योपुर – बड़ौदा- बत्तीसा क्षेत्र के बाजरली से ललितपुरा व ललितपुरा से मकड़ावदा तक की सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है इसकी मरम्मत व मजबूतीकरण की सख्त आवश्यकता है यह मांग भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने करते हुए कहा कि क्षेत्र के लगभग आधा सेकड़ा गांव इस सड़क के खराब होने से परेशानी में हैं बाजरीली से लेकर मकड़वदा तक लगभग 20 किलोमीटर की सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है । इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम बाजरली,बालापुरा, धनखेड़ा, बासोंद, बिचगांवड़ी, धानोंद, धर्मपुरा, ललितपुरा,व ललिलतपुरा से कुड़ायथा, ठिकरिया, बोरदादेव, कलमुंडा, मकड़ावदा व कलमुंडा से कालापट्टा होते हुए रामगढ़ राजस्थान से यह सड़क ग्रामीणों को जोड़ती है लगभग एक दर्जन गांव से गुजरने वाली है सड़क से आधा सेकड़ा गांव के ग्रामीण प्रभावित है । वर्तमान में सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए है सड़क जर्जर हो चुकी है जिसके कारण आवागमन प्रभावित व बाधित हो रहा है। जिसके कारण सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परंतु संबंधित विभाग लोक निर्माण विभाग अभी तक बेसुध बना हुआ है सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहा है । सीघ्र ही सड़क की मरम्मत व मजबूतीकरण का कार्य नहीं किये जाने की स्थिति में क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें