
एमपी की राजधानी भोपाल में एक फोटो के कारण 50 लाख की कीमत के गहने और 5 लाख रुपये की चोरी का खुलासा हो गया. दरअसल, टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने आजतक को बताया कि टीटी नगर थाना इलाके की निशात कालोनी में रहने डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने घर में से कीमती गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.अपनी रिपोर्ट में उन्होंने लिखाया था कि बीत कुछ समय में
उनके घर में से धीरे-धीरे करके कीमती गहने और रुपये चोरी हो रहे थे. नौकरानी पर चोरी का शक होने पर हमने उसे 20 दिन पहले काम से निकला दिया था. डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी के पास नौकरानी का वाट्सएप नंबर है. नौकरानी की डीपी में लगे फोटो पर जब पत्नी की नजर गई तो देखा कि नौकरानी कानों में खास तरह के झुमके पहने हुए है. ऐसे ही झुमके मेरी पत्नी के पास भी थे. जब मेरी पत्नी को शक हुआ तो उसने लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे झुमके गायब थे. हमें शक हुआ कि घर में से गहनों की चोरी हो न हो नौकरानी ने ही की है. डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो
उसने डॉक्टर के घर में चोरी की बात स्वीकर कर ली.
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र