एस पाटीदार रिपोर्टर





आगामी श्रीमद भगवत गीता के जन्मोत्सव पर भागवत कथा के संबंध मे गोष्ठी सम्पन्न हुई।
लोकेशन :-मनावर।
विओ :- गोरखपुर के स्वामी राम शंकर जी महाराज “डिजिटल बाबा “के रूप में प्रसिद्ध मोबाइल, लैपटॉप, ट्राइपाॅड ,सेल्फी स्टिक एवम कॉलर माइक के साथ में नजर आए। समाज के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय डिजिटल बाबा 108 दिनो में नर्मदा परिक्रमा पुरी की। वे नर्मदा परिक्रमा मे वर्चुअल तरिके से वह एक साथ लाखो लोगो के साथ जुडे रहे है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से बी कॉम पढ़ाई कर अचानक घर- संसार छोड़कर सन्यास जीवन जीने लगे। अयोध्या के लोमश ऋषि आश्रम के महन्त शिवचरण दास महाराज से दीक्षा प्रदान कर वैराग्य परंपरा के भक्ति मार्ग में अपना जीवन समर्पित कर दिया। 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने सब कुछ त्याग दिया ।उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा की परिक्रमा दुनिया में सबसे बड़ी है ।धर्म के प्रचार के लिए मै बाबा बना हूं ।साधु संत अपने प्रवचन व सदा जीवन के साथ अच्छे कर्मों से पहचाने जाते हैं ,लेकिन एक ऐसे संत नर्मदा परिक्रमा करें जिन्होंने अपनी पहचान डिजिटल बाबा के रूप मे बनाई। घर परिवार और संसार को त्याग कर भक्ति मार्ग जीवन में समर्पित करने का निर्णय लिया। गीता ज्ञान प्रचारक समिति के सदस्यों के आह्वान पर वे मनावर आये। आगामी गीता जन्मोत्सव पर्व पर भागवत कथा करने का निर्णय पारित हुआ। उक्त जानकारी गीता ज्ञान प्रचारक समिति के सहसचिव अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।लक्ष्मण मुकाती,विकास शर्मा, जगदीश मुकाती,लोकेश पाटीदार, सुखदेव पाटीदार, तुकाराम पाटीदार, पिंकी वास्केल, वर्षा पाटीदार, प्रिया पाटीदार, भागीरथ राठोड,अमित शर्मा उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल