लोकेशन = सागर
दिनांक 25=05=23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी

सीसीटीवी की मदद से ढूंढा ऑटो में छूटा हुआ बैग, बैग में थे जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज
स्लंग == सागर दिनांक 12 मई को खेल परिसर में कार्यरत श्याम पाल का बैग राजरानी से उतरकर रेलवे स्टेशन से घर जाते समय ऑटो में बैग छूट गया था जिसमें उनके बच्चे के जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज थे श्याम पाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर पुलिस कंट्रोल रूम में आकर बैग का पता लगाने हेतु कहा गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर द्वारा सीसीटीवी अधिकारियों को बैग ढूंढने हेतु निर्देश किया गया लगातार सीसीटीवी में देखने पर सीसीटीवी लोकेशन राधा तिराहा पर ऑटो निकलते हुए दिखा जिसका नंबर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पता करके पुलिस द्वारा ऑटो का पता लगाकर श्याम पाल का बैग सभी दस्तावेज एवं सामान के साथ वापिस करवाया गया साथ ही ऑटो मालिक एवं चालक को आदेश दिया गया कि कभी भी कोई सामान किसी सवारी का आपके ऑटो में छूटता है तो उसको किसी भी पास के थाना या पुलिस अधिकारी को जमा करें अन्यथा आप के विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है
श्याम पाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीसीटीवी स्टॉप को धन्यवाद दिया गया उक्त बैग को ढूंढने में सीसीटीवी कंट्रोल से उप निरीक्षक आरकेएस चौहान थाना कैंट से मणिशंकर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संदीप त्रिपाठी ,सुरभि स्वर्णकार का विशेष योगदान रहा
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो