पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



कटनी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त नगर मंत्री अरशिव सेन ने मुड़वारा क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव में अवैध पैकारियों के माध्यम से शराब के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी थाना प्रभारी कुठला एवं जिला आबकारी अधिकारी कटनी को पत्र लिखा।
भाजयुमो नगर मंत्री अरशिव सेन ने पत्र में उल्लेख किया है कि कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरा, जमौड़ी, झुरही, कैलवारा, द्वारा, मझगंवा फाटक, खरखरी, इंदिरा नगर, पन्नी कालोनी सहित कई क्षेत्रों में शराब ठेकेदार की सह पर शराब की अवैध पैकारियां संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री के आदेश की अव्हेलना
पत्र में अरशिव ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्ष 2023 की बनाई गई नई आबकारी नीति का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रदेश में अहाते एवं पैकारियों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध पैकारियां संचालित किया जाना मुख्यमंत्री के आदेशों की अव्हेलना एवं आबकारी नीति के तहत पूर्णत: गैरकानूनी है।
देवगांव में बनी थी तनाव की स्थिति
विगत दिनों रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव में शराब के अवैध व्यापार को लेकर घटना घटित हुई थी, जिसमें अवैध शराब माफियाओं ने लाइसेंसी शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन को वहां मोर्चा संभालना पड़ा था। उक्त घटना की पुर्नावृत्ति न हो इसलिए भाजयुमो के नगरमंत्री अरशिव सेन ने उपरोक्त क्षेत्रों में शराब माफियाओं द्वारा संचालित अवैध पैकारियों को बंद कराने तथा इन अवैध पैकारियों को शराब मुहैया कराए जाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं उनका लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की है ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल