अभिषेक नायक रिपोर्टर

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून से मिलेगें 1 हजार रुपये प्रतिमाह
===========
कटनी( 27 मई )- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को 10 जून से 1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगें। साथ ही योजना के प्रावधानों की जानकारी भी ग्रामीणों को गांव – गांव में दीवार लेखन कर दी जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों मे दीवार लेखन तथा आयरन फ्रेम फ्लैक्स के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत मे विकास लगातार, डबल इंजन सरकार और सशक्त नारी, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश, सशक्त देश सहित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते होर्डिंग व फ्लैक्स बैनर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के 40 कॉमन सर्विस सेंटर मे भी डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना, सांस्कृतिक गौरव की पुर्नस्थापना, उज्जैन मे निर्मित महाकाल लोक, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मे मिले 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 29 लाख रोजगार के अवसर तथा किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की सहायता राशि से 75 लाख से अधिक किसानों के लाभान्वित होने जैसी कई जनहितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही हैै।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल