राजू देवड़ा रिपोर्टर






माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में एकीकृत शा.हाई स्कूल बालीपुर में दर्ज 66 छात्र/छात्राओं में 64 उत्तीर्ण होकर संस्था का 97%परीक्षा परिणाम रहा।,जिसमे प्रथम 36 द्वितीय 25 तृतीय 3 एवम 2 छात्र पूरक में रहे। जिसमे 90%से ऊपर 6 छात्राओं ने अंक अर्जित किए। छात्रा यशिका सोलंकी ने 96%अंक लाकर संस्था का नाम गौरांवित किया है,साथ ही प्रतिभा सोलंकी 94%, प्रीति देवड़ा 94% दर्शिका चोयल 93.8%, तनीषा चोयल 93.6%,हिमांशी सेप्टा 90%, अंक अर्जित किए।साथ ही छात्रा लक्ष्मी काग 89.2%,कीर्ति चोयल 88%,माया सेप्टा86%,रिद्धि पाटीदार 82%,शिवानी भाबर 80%,एवम छात्र मुकेश भूरिया ने 80% अंक अर्जित किए।प्राचार्य श्री प्रियदर्शन कानूनगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार एवम छात्र/छात्राओं को उनके अग्रिम भविष्य के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल