ब्यूरो चीफ पंडित नन्द शर्मा




शाखा गंधवानी , आर. बी. ओ. – धार ,मॉडल -इंदौर से शाखा प्रबंधक मुलताई, आर .बी. ओ.- बेतूल ,,मॉडल- भोपाल की ओर ट्रांसफर हो गया है शाखा प्रबंधक श्री कैलाश नर्गेश ने सभी को धन्यवाद देते हुए जन्मदिन पर केक काटा गया और सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी के सहयोग से पिछले 3 वर्षों से शाखा प्रबंधक के रूप में गंधवानी शाखा में निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से शाखा को उत्तम कार्य करने में सफल रहा और अपने सभी क्षेत्रवासियों की सेवा करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ था इस दौरान किसी को मेरे द्वारा दुख पहुंचा हो तो माफ करना,, पुनः सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया और समस्त स्टाप और शाखा से जुड़े कियोक्स एवम सभी मिलन सारो ने शाखा प्रबंधक श्री कैलाश नर्गेस को गले मिलकर नम आंखों से विधाई दी गई गंधवानी से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल