

मुकेश अम्बे रिपोर्टर
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
बड़वानी 07 जून 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य अंतर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तिमाही बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डा. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया गया की स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने के प्रयास अभी से शुरू किए जाएं। बच्चों के प्रकरण में वहां की उपलब्धता की बाल कल्याण समिति की मांग पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने आश्वासन दिया की पूर्व की तरह बडवानी पुलिस आवश्यकता पीडीएनई पर पुलिस बल तथा वाहन उपल्ब्ध कराएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोत जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री निलेशसिंह रघुवंशी, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, जिला श्रम अधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश निहाले, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बच्चों क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहभागिता की।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में लिए प्रमुख निर्णय
ऽ जिले में बच्चों के लिए जोखिम पूर्ण स्थितियों,स्थानों की मैपिंग की जाएगी। स्थानीय निकाय, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग अगले 3 माह में यह गतिविधि पूर्ण करेंगे।
ऽ बड़वानी जिले में बाल सुधार गृह खोलने हेतु उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा।
ऽ स्कूल ड्रॉप आउट रोकने के लिए प्रयासों पर प्राचार्यों के साथ समीक्षा की जाएगी।
ऽ बाल हितैषी पंचायत बनाने की प्रक्रिया में जिला पंचायत महिला बाल विकास के सहयोग से कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश