पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने कराई कार्यवाही*
कटनी। नहाने के दौरान कुंए में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर मृतक के वारिसान को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की गई है। जानकारी अनुसार ग्राम पाली वृत बडगांव तहसील रीठी निवासी अनूप सिंह पिता कोमल सिंह की गांव के ही एक पक्के कुंए में अपने मित्रों के साथ नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। इस खबर के प्रकाशित होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश रीठी तहसीलदार को दिए थे। निर्देशों के परिपालन में तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मृतक के वारिसान उसके पिता कोमल सिंह पिता देवीसिंह कुशवाहा के नाम पर 4 लाख रुपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर प्रकरण अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम कटनी को भेजा। एसडीएम द्वारा कार्यवाही कराते हुए 4 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि मृतक के पिता कोमल सिंह के बैंक खाते में जमा कराई गई है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल