एस पाटीदार रिपोर्टर



मोतियाबिंद आपरेशन हेतु 31 मरीजो को दाहोद भेजा गया।
सेवा करने से ही मेवा मिलता है।
लोकेशन :—मनावर।
विओ :———मनावर नगर के सिविल अस्पताल में नारायण सेवा धाम समिति के तत्वाधान में दृष्टि नेत्रालय ओमनी ट्रस्ट संजीवनी अस्पताल दाहोद के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया । 42 मरीजों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया जिसमें से 31 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित कर दृष्टि नेत्रालय दाहोद निःशुल्क वाहन से भेजा गया। मरीजों को दवाई, चश्मे, एवम खाने की व्यवस्था निःशुल्क की गई ।
स्वर्गीय विमला मुकाती की स्मृति में उनके प्रति जगदीश मुकाती द्वारा बिस्किट, केले की व्यवस्था की गई। शिविर में नारायण सेवा समिति के रमेश कुशवाह, प्रह्लाद मंडलोई, अध्यापक जगदीश पाटीदार सहयोग रहा ।अपने घरेलु कार्य छोड़कर ,त्याग से दूसरो की सेवा करना ही मनुष्य का परम कर्तव्य है। सेवा करने से ही मेवा मिलता है ।सेवा करना एक सराहनीय कदम है। नेत्र चिकित्सक डॉ पाल, दाहोद से आये डा दिनेश परमार, डा जान कटार आदि ने जांच की।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल