एस पाटीदार रिपोर्टर



लोकेशन:-मनावर।
विओ:—-हल हलहारिणी अमावस्या एवम स्नान दान आषाढी अमावस्या के पावन पर्व पर गोकुलधाम गौशाला का गौ रथ आज मंगला कॉलोनी एवं रुकमणी रेसीडेंसी में प्रवेश हुआ ।वहाँ पर गोकुलधाम गौ शाला के पदाधिकारीगण एवम सदस्यो द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा है , भगवान श्री कृष्ण की सेवा अर्जुन ने की थी तथा “अहर्निसम सेवामहे ” के चरितार्थ को लेकर गौ सेवको द्वारा गौ माता के लिए अपना सब कुछ कार्य छोड़कर तन,मन,धन से सेवा कर रहे है। दोनो कॉलोनीयो मे अनाज,फल,खल ,काकड़े तथा रोटी मांगी गई । साथ ही गौ माता के लिए चारा भी मांगा गया। इस सेवा कार्य मे लक्ष्मण मुकाती ,अध्यापक जगदीश पाटीदार ,जितेन्द्र सोनी,विकास शर्मा, लोकेश पाटीदार ,अजय पाटीदार,गिरीश पंडित,,विनल जैन आदि का सहयोग रहा।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*