


मैहर – यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद बाद प्रथम नगर आगमन पर शिवम् पाण्डेय का युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सुबह रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस से शिवम् पाण्डेय मैहर पहुंचे जहां सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थकों ने उनकी जोरदार आगवानी की।उनके समर्थन में नारे लगाए तथा इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।सभी समर्थकों के साथ श्री पाण्डेय मां शारदा के दर्शन हेतु रवाना हुए जहां देवी जी रोड में प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मेश घई ने उनसे मुलाकात कर अपनी शुभ कामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तदुपरांत शिवम् ने मां शारदा के दर्शन कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा।इस अवसर पर शिवम् ने अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि वे सम्पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी के इस नवीन दायित्व के निर्वहन में अपने को समर्पित कर देंगे।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु सभी युवा साथियों के साथ जी जान से जुटकर कार्य करेंगे।स्वागत में पार्षद ध्यानेश घई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा रजनीश शर्मा अखिल मिश्रा सुभम सोनी विक्की दिलीप दुबे मुरली चौरसिया उदित शर्मा शिवम पांडे अजय विश्वकर्मा अनुराग तिवारी शारदा रजक अमन सिंह मंजू सेन सौरभ गुप्ता सागर चौरसिया सौरभ
सूत्रकार अतुल कुशवाहा असीस पटेल आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*