पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




*वीरांगना रानी दुर्गावती अमर रहे के लगाए गए गगनभेदी नारे*
कटनी( 24 जून )- *वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दुर्गावती की जन्मस्थली कालिंजर फोर्ट से निकाली जा रही गौरव यात्रा का शनिवार को कटनी के पन्ना मोड़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
गौरव यात्रा का यहां पन्ना मोड़ पहुंचने पर गौरव यात्रा के साथ यात्रा प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्रीमती संपतिया उइके और सह यात्रा प्रभारी राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व मंत्री मोती कश्यप और शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब में आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों की भी काफी उपस्थिति रही। आदिवासी समुदाय के साथ सभी ने वीरांगना रानी दुर्गावती अमर रहे के नारे लगाए। गौरव यात्रा का ग्राम मझगवां और पठरा पहुंचने पर स्थानीय जानो द्वारा कलश लेकर स्वागत कर भारत माता की जय के नारे लगाए गए, फिर गौरव रथ यात्रा बड़वारा पहुंची। जहां रात्रि विश्राम के बाद गौरव यात्रा बड़वारा, रोहनिया, बसाड़ी, सुड्डी, पिपरिया कलां और बरही होते हुए उमरिया जिले के ग्राम अमरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया