आपातकाल काला दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों श्री चौरसिया के घर पर किया स्वागत व सम्मान
गुना। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था। तत्कालीन राष्ट्रपति फख़़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया गया और प्रेस पर प्रतिबंधित कर दिया गया। कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की और हमारे वरिष्ठ मीसा बंदियों ने कांग्रेस के अत्याचार सहन किये उक्त बात क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव एवं अन्य भाजपा जनों ने मीसा वंदी श्री किशोरीलाल चौरसिया जी के निवास पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम में कही। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि 25 जून शुक्रवार को आपातकाल काला दिवस ल पर मीसा वंदी श्री किसोरी लाल चौरसिया के निवास पर क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव सहित भाजपा जनों ने पहुँच उनका साल श्री फल से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी दिनेश शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष हेमराज किरार, रविन्द्र रघुवंशी, राजू यादव, विकास जैन नखराली, सचिन शर्मा, महाराज सिंह लोधा, मंडल महामंत्री रामकुमार शर्मा, मनोज किरार सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनों ने उनके निवास पहुँच स्वागत व सम्मान किया गया। श्री चौरसिया जिन्होंने आपातकाल के दौरान 19 माह जेल में रह कर प्रताडऩा सही थी।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल