उपस्थितजनों को वितरण किए आयुर्वेदिक काढ़ा ….
.,
एंकर =जुन्नारदेव :- जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की याद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुखर्जी जी की पुण्यतिथि से जन्म-जयंती 6 जुलाई तक स्मृति दिवस मनाया जा रहा है ,इसी क्रम में आज शुक्रवार को भाजपा नगर मंडल के तत्वधान में ग्राम पंचायत दातला के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन की विशेष उपस्थिति में पंचायत भवन , पशु चिकित्सालय व उप स्वास्थ्य केंद्र दातला में पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम पश्चात उपस्थित प्रत्येक कार्यकर्ता व ग्रामीण जनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन द्वारा आयुर्वेदिक काहड़े का वितरण किया गया , इस कार्यक्रम में बूथ क्रमांक – 201, 202 , 203 , 204 के बूथ अध्यक्षगण – विनोद दावन्डे ,प्रीतम ईवनाती , कमला उईके , विभा नागले , बबीता डेहरिया , सरपंच विकास सरेआम , मंडल मंत्री अंकुर रघुवंशी , विशेष चौरसिया , ज्वाला सोमकुवर , बिसन उइके , सुंदर धुर्वे , सुनील यादव , प्रकाश कपूर , रामपाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..