स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा
शकील खान रिपोर्टर


मनावर/ आज के इस दौर में इंसान को अपने मूल स्वभाव और संस्कारों से जुड़ना अति आवश्यक हो गया है । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं से जुड़कर कई लोगों ने दुर्व्यसनो से किनारा कर लिया है। मनावर और उमरबन की संस्थाओं के लिए जो भी सेवा और सहयोग मुझसे बन पड़ेगा, मैं अवश्य करूंगा । उक्त उद्गार स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र के 23 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहे
कार्यक्रम में पुराने समय से संस्था से जुड़े हुए भाई – बहनों ने 23 साल का परमात्मा के साथ अनुभव सुनाया। छगन पाटीदार ने कहा कि परमात्मा को दिल से याद करो तो परमात्मा हर पल मदद करते हैं। शेखर पवार ने कहा परमात्मा के ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए। अंबाराम रनसोरे ने कहा कि परमात्मा पिता को याद करने से मुश्किल कार्य भी सहज हो जाता है। इसके साथ ही संस्था की मुख्य प्रशासक मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की ५८वीं पुण्य तिथि भी मनाई गई! मनावर संस्था की मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुंदर दीदी ने मातेश्वरी जगदंबा के जीवन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि उनका संदेश था कि हर घड़ी अंतिम घड़ी है। ब्रह्मा कुमार गणपत भाई ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुमारी दीया ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। गंधवानी की उप सेवा केंद्र की संचालिका उमा दीदी ने सुंदर गीत के माध्यम से परमात्मा पिता की याद दिलाई। इसके बाद ब्रह्मा भोज का आयोजन रखा गया ।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*