पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कटनी। वृद्धावस्था पेंशन के लिए दर दर चक्कर लगा रहे वृद्ध दंपति के संबंध में जानकारी मिलते ही कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा उनकी शिकायत का निराकरण कराते हुए उनका पेंशन प्रकरण स्वीकृत कराया गया, जिससे वृद्ध दंपति ने राहत की सांस लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार जताया है।
*पहले चरण में किया था आवेदन*
ग्राम पंचायत तिलगवां जनपद पंचायत रीठी निवासी वृद्ध विजय शर्मा और उसकी पत्नी मिथला देवी शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन उन्हें पेंशन का लाभ न मिलने और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गुमराह करते हुए बार बार चक्कर लगवाने संबंधी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रसाद तक पहुंची थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए सहृदयी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को वृद्ध दंपति की पेंशन संबंधी आवेदन की जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत रीठी द्वारा वृद्ध दंपति के आवेदन की जांच कर उन्हें पात्र पाते हुए उनकी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर दी गई।
More Stories
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर