
लोकेशन / मोती नगर
दिनांक 28/06/23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
स्लंग/ सागर पुलिस की सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही
अनुभाग शहर सागर के थाना मोती नगर-केंट के अतंर्गत सट्टा रेड कार्यवाही कर 90840
कार्यवाही के दौरान कुल 20840 रुपये नगद एवं 04 मोबाइल, 02 मो.सा.कुल कीमती 90840/-रुपये का जप्त किया गया।
दिनांक 28.06 .2023 को नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी केंट उनि गौरव सिंह तिवारी द्वारा टीम गठित करते हुये टीम को थाना क्षेत्रांतर्गत में रवाना किया गया था जो थाना मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास एवं भूतेश्वर अण्डर ब्रिज के पास सट्टा पर रेड कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान 01.मुस्तफा पितातारुक मकरानी नि.सदर बाजार से 1790 रुपये, 02. जमील पिता खळील मकरानी नि.सदर बाजार से 950/- रुपये, 01 मोबाइल, 03.शाहिद पिता नसीर मकरानी नि.09 मुहाल सदर से 2630/- रुपये, 04. अभय पिता नरेश जाटव नि.गुरुगोविंद सिंह वार्ड से 1170/- रुपये,01 मोबाइल, एक मोटर साइकिल, 05.मोहन पिता बाबूलाल रैकवार नि.नरयावली नाका वार्ड से 1450 रुपये, मोटर साइकिल कुल 7990/-रुपये नगद, 02 मोबाइल 20000, 02 मोटर साइकिल 30000/- कुल कीमती 57990 जप्त किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कराया गया। तथा थाना केंट क्षेत्र में कछयाना एवं स्टेशन टपरिया में सट्टा पर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें कार्यवाही के दौरान 01.अविनाश पिता रविन्द्र यादव नि.कछयाना से 3400/- रुपये एवं 01 मोबाइल 02. रविन्द्र पिता अमरनाथ यादव नि.कछयाना से 3500/-रुपये, 03 उधम सिंह पिता मेवालाल अहिरवार नि.कछयाना से 850/- रुपये, 04.मो.शहीद पिता मो.हारुन नि.रेल्वेस्टेश से 5100/- रुपये एवं 01 मोबाइल कुल 12850/- रुपये नगद तथा 02 मोबाइल कुल कीमती 32850/- जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया
सराहनीय भूमिका – उनि.मुलायम सिंह, उनि.लखनराज, सउनि. सरोज, सउनि. संतोष रानी, सउनि. मरावी, प्र.आर.818 वीरेन्द्र, प्र.आर. 244 मणीशंकर मिश्रा, प्र.आर.932 हरिराम, प्र.आर.141 नदीम, म.प्र.आर.224 ऋतु, आर.177 धर्मेन्द्र यादव, 1530 मयंक मिश्रा, 1572 श्रीकांत
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*