पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*कलेक्टर के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने गठित की टीम, जांच और उपचार जारी*
*अब तक पांच सौ से अधिक पशुओं का किया जा चुका टीकाकरण*
कटनी। पशुओं में फैल रहे लंपी रोग की रोकथाम को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। रोग की गंभीरता को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमला इसकी जांच, रोकथाम और उपचार को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और निरंतर कार्यवाही में जुटा हुआ है।
*खबर पर लिया संज्ञान*
मवेशियों में फैल रहे लंपी स्किन रोग से संबंधित 25 जून को प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल जांच कर समुचित कार्यवाही करने के लिए उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में उपसंचालक, पशु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा टीम गठित कर उदभेद, रोकथाम, उपचार एवम् टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया।
*लगातार जारी है कार्यवाही*
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के ब्लड सैंपल एकत्रित किए गए, साथ ही कटनी शहर के सभी 45 वार्डों और वार्ड क्रमांक 1 से लगे हुए 5 किलोमीटर की परिधि में बसे ग्रामों के लिए एक दल बनाकर निरंतर सर्वे, उपचार एवम् टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। अब तक 505 पशुओं में टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया