शकील खान रिपोर्टर



मनावर।वार्ड नंबर 8 में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वचन पत्र के अनुसार प्रदेश की समस्त महिलाओं को १५००रू नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। इस अवसर पर विधायक हीरालाल अलावा ने वार्ड वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर महीने महिलाओ को १५०० रू , बिजली ₹500 गैस की टंकी १००यूनिट माफ़ २००यूनिट बनने पर आदा माफ होगा ।पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी। किसानो बचा कर्ज माफ कर दिया जाएगा।इस अवसर नगर , कांग्रेस की वार्ड पार्षद लक्ष्मी जाट, पार्षद जिम्मी सावनेर दिलीप सिंगार, जाकिर नूरी सुरज जाट,सिराज मंसूरी, जयदीप शर्मा ऋषभ की मती, रविन्द्र पाटीदार, राहुल वर्मा योगेश जख्मी, रिटेश सेन आशीष साद अशोक कुमार काकरेच, अनिल तिवारी दानिस गोरी, अरुण गर्ग, पवन प्रजापत द्वारा महिलाओ का सम्मान किया गया और करीब सात सो फार्म भरे गए।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा