राजू देवड़ा रिपोर्टर



VO-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के हर एक नागरिक को अपना परिवार का हिस्सा मानते हैं और माननीय मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश का हर युवा और बालिका मेरे भांजा,भांजी है ! किंतु वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री जी की यह बातें मात्र एक घोषणा ही साबित हो रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मनावर के एक युवा पत्रकार मयंक साधु के द्वारा एम.ए.राजनीति शास्त्र के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वकालत की डिग्री के लिए शासकीय सहायता की मांग की थी और इसी विषय में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के द्वारा भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने शासकीय लेटर पैड पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करवाया गया था ! किंतु लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी ना तो मुख्यमंत्री जी का कोई जवाब आया नहीं जिले के किसी बड़े अधिकारी के द्वारा इस विषय का संज्ञान लिया गया ! अगर पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करना हो या उन्हें अपराधी बनाना हो तो मामा शिवराज सिंह चौहान की पुलिस तुरंत कार्यवाही करके निर्दोष पत्रकारों को अपराधी घोषित कर देती है, किंतु अगर कोई पत्रकार अपनी उच्च शिक्षा के लिए पैसा मांगता है तो माननीय मुख्यमंत्री जी तुरंत खामोश हो जाते हैं ! ऐसे में सहायता के लिए कोई व्यक्ति जाए तो कहां जाए!
बालीपुर से राजू देवड़ा की खास खबर
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*