*कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने मेहगांव के ईदगाह पहुंचकर मुसलमान भाइयों को दी ईद की बधाई*
*मेहगांव -* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी प्रमोद चौधरी ने ईद के अवसर पर मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान ने प्रमोद चौधरी ने मेहगांव स्थित ईदगाह में सभी मुसलमान भाइयों से सप्रेम मुलाकात की और सभी को गले लगाकर बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान प्रमोद चौधरी ने कहा कि हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाई भाई है लोग राजनीति के फायदे के लिये हमारे बीच दरार न बने इसके लिये हमें अपने आपस के मधुर संबंध मजबूत रखने होंगे। वहीं प्रमोद चौधरी ने मेहगांव के ग्राम सिमार के सरपंच नूर मोहम्मद के निवास पर पहुँचकर सिमार के सभी मुस्लिम भाइयों और गोरमी नगर के सभी मुस्लिम भाई बंधुओं से मुलाकात कर ईद की बधाई दी। प्रमोद चौधरी इन दिनों कांग्रेस के प्रत्याशियों में प्रबल दावेदार माने जा रहे है जिनकी सक्रियता और लोगों से लगातार संपर्क ने मेहगांव विधानसभा का माहौल बदल दिया है। सभी समाज और वर्गों के बीच बढ़ते प्रमोद चौधरी के संबंध चुनावी राजनीतिक पंडितों के समीकरण खराब कर रही है। वहीं प्रमोद चौधरी का कहना है कि मेहगांव विधानसभा उनका परिवार है वह ससेव उनके बीच उनकी सेवा के लिये तत्पर है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र