आज भिंड एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के सद्बुद्धि के लिए मां बीजासेन मंदिर पर यज्ञ किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने बताया कि विगत दिवस मंत्री इंद्र सिंह परमार ने भोपाल में कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में सावरकर को पढ़ाया जाएगा ,इसी के विरोध में मंत्री जी की सद्बुद्धि के लिए एनएसयूआई द्वारा यज्ञ किया गया उन्होंने बताया मंत्री इंदर सिंह परमार को कोई बताए कि जिस व्यक्ति ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी उस व्यक्ति की उसकी किस बहादुरी के लिए स्कूलों के पाठ्यक्रम में डाला जाए और पढ़ाया जाए। जो स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के लिए अपने काम किए है और इतनी मेहनत की है आप उनको दरकिनार करके एक ऐसे व्यक्ति को पाठ्यक्रम मैं पढ़ाने के लिए बोल रहे हैं जिस व्यक्ति ने अंग्रेजों के सामने अपने घुटने टेक दिए एनएसयूआई इसका पूर्ण रूप से विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेगी यज्ञ के दौरान भोले गुर्जर जिला महासचिव, अंशु भदौरिया, अंशुल शुक्ला, आशु भदौरिया , अभय भदौरिया , मनीष गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..