पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




कटनी – सीधी जिले की विभित्स् घटना ने पूरे देश को शर्मशार किया है। अक्सर दलित, आदिवासीयों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है आदिवासीयों को सुरक्षा और सम्मान देने के भाजपा के वादे तब खोखले लगते है जब प्रताड़ना का आरोप सुरक्षा मुहैया कराने वाले भाजपा विधायक के प्रतिनिधि पर ही लगते है। ज्ञात हो कि विगत दिनों ही रीवा के सीधी जिले मे आदिवासी मानसिक विकलांग पर भाजपा के सीधी विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने उसके चेहरे मे मूत्र किया था जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसी जघन्य घटना के विरोध मे ओ बी सी महासभा कटनी ने आज जोरदार प्रदर्शन कचहरी कटनी चौराहे पर किया जहा महासभा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को फाँसी देने की मांग और उसके घर मे मामा जी का बुलडोजर चलाने की मांग भी की गई इस दौरान ओ बी सी महा सभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य लोकेंद्र गुर्जर, वैभव सिंह लोधी,जिला अध्यक्ष डॉ. बी के पटेल ,ओ बी सी महासभा के उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी, युवा नेता रवि शर्मा, ओ पी चक्रवर्ती, ध्रुव श्री वास,राम पांडे, बासु बर्मन, शिवा चौधरी, अनिकेत श्री वास्तव, महेश निषाद, अनुज पांडे, रामचरण कुश्वहा, संजय कुश्वहा, छोटू सेन,आदि कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया