अभिषेक नायक रिपोर्टर


*बालक बालिकाओं की पैदल यात्रा की समस्या खत्म*
खबर मध्य प्रदेश के कटनी से ,बहोरीबंद ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं में प्रचलित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मैं आज ग्राम पंचायत सरपंच अमित साहू की उपस्थिति में बालक बालिकाओं को 39 साइकिलों का वितरण किया गया हैं जो 5 किलोमीटर दूर से आ रही बालिकाएं और बालक के पैदल यात्रा की समस्या खत्म हुई, विद्यालय प्रभारी राजेश नायक ने बताया कि आज 39 साइकिलों का वितरण बालक बालिकाओं को किया गया है ,इसके पहले 23 साइकिलों का वितरण किया जा चुका है पूर्णता सभी बच्चों को साइकिल वाहन की सुविधा शासन की योजना का बालक बालिकाओं को लाभ प्राप्त हुआ है जिससे बालक बालिकाओं की समस्याएं खत्म हुई है इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन