शकील खान रिपोर्टर




आम आदमी पार्टी धार महू लोकसभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई संपन्न यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीधी जिले के एक विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने जो आनंद मानवीयता वाला कृत्य किया जिसमें उसने एक आदिवासी युवक के मुह के ऊपर पेशाब कर यह मानवीय कृत्य किया तथा भाजपा का यह विधायक प्रतिनिधि ने भाजपा की कथनी और करनी को उजागर करने का काम किया भाजपा जो कहती है आदिवासियों की हितेषी हैं दलितों की हितेषी है परंतु उसकी जो घटिया सोच है आदिवासी और दलितों के प्रति को भाजपा के इस विधायक प्रतिनिधि ने साकार करके दिखाया है और आने वाले समय में आदिवासी एवं दलित वर्ग के लोग मध्य प्रदेश से भाजपा को चलता कर देंगे क्योंकि भाजपा विधायक उसे अपना प्रतिनिधि मानने को तैयार नहीं है तथा भाजपा उसे अपना पदाधिकारी मानने को तैयार नहीं है जबकि उसकी एक सूची वायरल हो रही है जिसमें वह किचवाई मंडल से भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष है और भाजपा वालों को देखिए कितनी चालाकी से उससे एक स्टांप पेपर में लिखवा भी लिया कि मेरे साथ कोई जोर नहीं हुआ ऐसा पीड़ित व्यक्ति के द्वारा लिखवाया गया आम आदमी पार्टी यह पूछना चाहती है कि मामा आपका बुलडोजर इस अमानवीय कृत्य करने वाले पर कब चलेगा तथा क्या इस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में धार महू लोकसभा इंचार्ज श्री सुनील जी चौधरी धार जिला अध्यक्ष संतोष कटारे तथा धार जिला सचिव श्री मदन सिंह बघेल तथा सेवानिवृत्त प्रशासकीय श्री प्रेम सिंह चौहान धर्मपुरी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जाट धर्मपुरी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना सिंह धामनोद ग्रामीण अध्यक्ष बंडू जी नायक प्रोग्राम इवेंट इंचार्ज श्री कैलाश कटारे लालू सिंगारे अलाउद्दीन खान ब्लॉक अध्यक्ष सुनील खरे जी डॉ संजय मचार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन