पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*करीब 600 प्रतिभागी देश के कोने कोने से हुए शामिल, अब तक साढ़े आठ हजार से ज्यादा ले चुके इसमें भाग*
कटनी। कटनी के स्वर्णिम अतीत और समृद्धशाली वर्तमान सहित जिले की सांस्कृतिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और कला संबंधी विरासत से समूचे देश को परिचित कराने 8 मई से आयोजित की जा रही “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ने धीरे धीरे एक और पड़ाव पार कर लिया है। इस प्रतियोगिता को देश भर से उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कटनी को समूचे देश के पटल पर एक ब्रांड की तरह प्रस्तुत करने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी कटनी और इनटेक चैप्टर कटनी के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
*अब तक साढ़े 8 हजार प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा*
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के दौरान 8 मई से लेकर 30 जून तक देश के कोने कोने से 8573 प्रतिभागी भाग ले चुके हैं। वहीं 1202 प्रतिभागी कटनी जिले की सीमा से बाहर अन्य जिलों और राज्यों से इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
*लगातार शामिल हो रहे प्रतिभागी*
इस प्रतियोगिता में जून माह के दौरान 3761 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें से जिले के बाहर अन्य राज्य से 595 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कटनी को करीब से जाना। उल्लेखनीय है कि मई माह की तरह जून माह में भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने प्रतिभागियों में खासा उत्साह नजर आया।
*जान रहे बहोरीबंद विकासखंड से जुड़े तथ्य*
प्रतियोगिता के तहत आज 3 जुलाई को प्रतिभागियों को कटनी जिले के महत्वपूर्ण बहोरीबंद विकासखंड के बारे में जानकारी मिल रही है। प्रतिभागी आज की प्रतियोगिता दौरान पुरातात्विक, ऐतिहासिक और पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थल रुपनाथ, जोगिनी का स्थान, जैन तीर्थंकर शांतिनाथ जी के देवालय, तिगवां, पुष्पवती नगरी बिलहरी और धार्मिक महत्व के स्थल दैमापुर के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर रहे हैं।
*इन्होंने जीती 30 जून की प्रतियोगिता*
जून माह के अंतिम दिन ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के तहत रियासत के ठाकुर जगमोहन सिंह और उनके योगदान के बारे में प्रतिभागियों ने जाना। 30 जून की प्रतियोगिता के परिणाम आज सोमवार की सुबह घोषित किए गए। जिसमें उमरियापान के मनीष यादव ने प्रथम, दुबे कॉलोनी की काव्या तिवारी ने द्वितीय, आसरा बाल गृह के रघुवीर ने तृतीय और बड़वारा के सार्थक निगम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया