



अभिषेक नायक रिपोर्टर
*पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिलाने पदयात्रा ने बहोरीबंद विधानसभा में गांव-गांव जगाई अलख*
– *मांगो को पूर्ण करने चेताया*
स्लीमनाबाद पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिलाने 25 जून को ओरछा शुरू हुई राष्ट्रीय ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा मंगलवार को बहोरीबंद विधानसभा में प्रवेश की। जहां बुधवार को बिलहरी से होते हुए बड़खेड़ा, पहरुआ, चरगवां, मवई, देवरी, कूड़ा घनिया, पथराड़ी पिपरिया तिंगवा होते हुए बहोरीबंद पहुँची। इन गाँवो से सत्याग्रह पदयात्रा के जरिये पिछड़ा वर्ग के लोगो को जागरूक किया गया। गांव -गांव चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुए। गाँवो मैं जैसे ही पदयात्रा पहुँचती बडी संख्या मे लोग शामिल होकर पदयात्रा को समर्थन दे रहे थे। जहां ने राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य वैभव सिंह ने कहा कि 68 प्रतिशत संवैधानिक अधिकार पिछड़ा वर्ग को मिलना चाहिए। क्योंकि जितनी जिसकी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी। ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना होना चाहिए और उसी के हिसाब से हमें हिस्सेदारी मिलना चाहिए। इसी को लेकर ओबीसी महासभा ने 25 जून को निवाड़ी जिले से सत्याग्रह पद यात्रा शुरू की थी। जो विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार को कटनी जिले मे पहुँची। पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकारों को दिलाने के साथ बहोरीबंद विधानसभा की भी प्रमुख मांगो को पूर्ण करने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मे पेयजल समस्या प्रमुख है।पठार अंचल मैं पानी की त्राहि त्राहि रहती है। साथ ही क्षेत्र मे फायर ब्रिगेड, न्यायालय, रजिस्टर ऑफिस, नगरपालिका, नगर पंचायत भी नही है। कृषि मंडी न होने से किसानों को अपनी उपज विक्रय करने परेशान होना पड़ रहा है। कुछ नहीं हैं!! बहोरीबंद मैं व्यवहार न्यायलय स्वीकृत होने के बावजूद भी अब तक चालू नही हो पाया है। बहोरीबंद कॉलेज मैं तो न बैठक व्यवस्था है न ही पेयजल। साथ ही रीठी में पोस्टमार्टम कक्ष नही है। कहा गया की अगर हमें सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले चुनावी दौर में 2023 का चुनाव लगा हुआ है इसका जवाब पिछड़ा वर्ग देगा। देर शाम सत्याग्रह पदयात्रा बाकल पहुँची जहां से सत्याग्रह पदयात्रा का समापन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य लोकेंद्र गुर्जर, ओबीसी महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजेंद्र यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी, डॉ वीके पटेल, यात्रा प्रभारी प्रवीण यादव, अनुज ठाकुर, श्रवण चौधरी, सीताराम, जम्मू कुशवाहा, द्वारका प्रसाद कुशवाहा सहित बडी संख्या मे ओबीसी महासभा के सदस्यों की उपस्थिति रही
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन