बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

परासिया। जनपद पंचायत परासिया के सीईओ रविकांत उके का स्थानांतरण विगत माह बड़वानी जिले के सेधवा जनपद पंचायत हो गया था । जिनका विदाई समारोह बुधवार को जनपद पंचायत सभागार में रखा गया। इस मौके पर विकासखंड स्तरीय समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत परासिया के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में श्री उके के साथ बिताए पलों को याद कर उनके कार्यों की सराहना की। ज्ञात हो कि सीईओ रविकांत उके का स्थानांतरण लगभग दो माह पूर्व हुआं था। लेकिन पेंडिंग कार्यों के चलते उन्हें रिलीव नहीं किया गया था। 2 दिन पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें जनपद पंचायत परासिया से पदमुक्त कर दिया। उनके स्थान पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव सीईओ रश्मि चौहान को परासिया जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र निगम जनपद अध्यक्ष आसा आम्रवंशी उपाध्यक्ष जमील खान जनपद सभापति कृपालशाह मर्सकोले संतोषी डेहरिया एसडीओ आरपी सोनी एसडीओ कृषि प्रमोद उट्टी वनपरिक्षेधिकारी अलका भूरिया बीआरसी अनूप कैचे बीईओ श्रीराम धुर्वे सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन