जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
स्लग / सागर जिला में दिनांक 06/07/23 की रातत में सूचना प्राप्त हुई कि, थाना केंट क्षेत्र में भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर में बडी माता मंदिर के पास, एसबीआई एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किये जाने की सूचना है मिली थी जिसके चलते दिनांक 07/07/23 को थाना केंट में फरियादी शैलेन्द्र साहू पिता सुरेशचंद साहू उम्र 36 साल निवासी सूबेदार वार्ड गोला कुआ के पास थाना मोतीनगर जिला सागर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अप.क्र. 493/23 धारा- 380,511 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में तत्काल आदेश कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के पी सिंह के नेतृत्व में सभी थानों को अलर्ट कर थाना केंट व मोतीनगर से टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जो आरोपियों में 1 सत्यम तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 21 साल निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ का निवासी है उ.प्र 2. राधवेन्द पिता राजकुमार सिंह उम्र 26 साल निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ उ.प्र.का निवासी हैं 3. अभिषेक पिता महेन्द सिंह उम्र 21 साल निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ उ.प्र. 4. रविन्द्र कुमार पिता रामनारायण वर्मा उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ उ.प्र. को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकर किया गया एंव उक्त आरोपियों द्वारा चार राज्यों में घटना करना बताया है, म.प्र. के जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उ.प्र.के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार, में घटना करना बताया गया।
घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार शिफ्ट डिजायर, एटीएम मशीन में फसाने वाली रिंच आकार की कई चिम्टीयां एवं तीन अलग -अलग प्रांतों के गाडी के नम्बर प्लेट, पेंचकस, पिलास एवं वन विभाग की पीकेप जिसमें उ.प्र. वन विभाग लिखा हुआ है, शासकीय वाहनों में लगाने वाली फ्लैशर लाईट (मल्टीकलर लाईट वाली बत्ती) एंव आठ एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के, एटीएम से चोरी किये गये पैसे जप्त हुये है, खर्च डायरी एवं एक प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी रोहित सींग मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरी मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि गौरव सिहं तिवारी थाना प्रभारी केन्ट उनि मुलायम सिहं, उनि लखन डाबर मोतीनगर सउनि मो. शाहिद खान सउनि हरिहर प्रताम सेंगर, प्रआर 818 वीरेन्द्र शर्मा, प्रआर 846 हरिसिहं, प्रआर 799 दिनेश, प्रआर 141 नदीम शेख मोतीनगर आर0 255 रोहित, 247 अभिषेक गौतम, 1066 लखन, थानों कोतवाली से आर0 पवन, प्रआर0 जानकी, प्रआर0 चालक अजय सेन, साइबर सेल से प्रआर0 सौरभ रैकवार आर0 अमित शुक्ला, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल