शकील खान रिपोर्टर






लोकेशन :- मनावर
धार जिले के मनावर में आज कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी ग्राम में नंदी पर्वत पर विराजमान जैन मुनि श्री कामकुमार नंदी जी की हुई जघन्य हत्या के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा ज्ञापन राष्ट्रपति द्रोपती जी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमेया के नाम तहसिलदार श्री दिनेश सोंनरतिया जी को दिया गया
ज्ञापन में मुख्य रूप से मुनि श्री की हत्या की साजिश का खुलाशा जल्द से जल्द करने व
कर्नाटक बेलगावी के DGP ,पुलिस,या SP के द्वारा दुःखद घटना क्रम का वीडियो संदेश जारी करे
मुनि श्री की हत्या का मुकदमा फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुना जाए
कर्नाटक सहित पूरे भारत वर्ष में जैन धर्म,तीर्थ,व संतो की सुरक्षा के लिए ” जैन संरक्षण बोर्ड” की स्थापना हो
आदि मांगे की गई
ज्ञापन देने स्थानीय श्वेतांबर जैन समाज के अलावा मनावर ,बाकानेर ,सिंघाना, डेहरी आदि गाँवो से दिंगबर जैन समाज एकत्रित हुआ
समाज के अध्यक्ष श्री आर.सी.जैन ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा ओर यह सुनिश्चित करना होगा कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर साजिश का पर्दाफाश किया जाए
इस अवसर पर समाज के श्री आर.सी जैन ,अभय सोगानी, विपिन गंगवाल, अरविंद सोगानी ,नीलेश रावका ,अजित बाकलीवाल ,शरद पाटनी ,अभिषेक पाटनी बाकानेर जैन समाज से श्री विनोद दोषी ,आशीष काला, सिंघाना जैन समाज से श्री सुरेश गंगवाल, अंतिम पहाड़िया, अभय जैन श्वेताम्बर जैन समाज से श्री प्रवीण खटोड़, सुमित खटोड़ , रितेश फुलेरा ,आकेश नवलखा सहित सैकड़ों जैन अनुयायी सम्मिलित हुए
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो