
लोकेशन / सागर
दिनांक 11/07/23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
स्लंग/ सागर जिला के मोती नगर क्षेत्र से दो पहले एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था इस के चलते सागर अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अधीक्षक विक्रम कुशवाहा के निर्देश पर मोती नगर पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना मिलते ही मोती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया आरोपियों के विरोध धारा 294,323,342 ,506, 34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया पुलिस पूछताछ के अनुसार आरोपी 1) रंजीत सिंह पिता पंचम सिंह लोधी उम्र 32 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर 2) संजय पिता बाबू लाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम अंमावनी 3) महेश पिता बाबू लाल बंजारा उम्र 22 साल ग्राम आमवनी 4) धर्मेन्द्र पिता श्री राम आठिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम अंमावनी 5) सौरभ पिता श्रीराम आठिया उम्र 22 साल ग्राम आमवनी को गिरफ्तार कर लिया गया है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल