
लोकेशन / सागर
दिनांक 11/07/23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
स्लंग/ सागर जिला के मोती नगर क्षेत्र से दो पहले एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था इस के चलते सागर अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अधीक्षक विक्रम कुशवाहा के निर्देश पर मोती नगर पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना मिलते ही मोती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया आरोपियों के विरोध धारा 294,323,342 ,506, 34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया पुलिस पूछताछ के अनुसार आरोपी 1) रंजीत सिंह पिता पंचम सिंह लोधी उम्र 32 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर 2) संजय पिता बाबू लाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम अंमावनी 3) महेश पिता बाबू लाल बंजारा उम्र 22 साल ग्राम आमवनी 4) धर्मेन्द्र पिता श्री राम आठिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम अंमावनी 5) सौरभ पिता श्रीराम आठिया उम्र 22 साल ग्राम आमवनी को गिरफ्तार कर लिया गया है
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें