राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा राजोद में कॉलेज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजगढ़ में ज्ञापन दिया। धार विभाग संयोजक गौरव साहू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पिछले कई वर्षों से कॉलेज की मांग करती आई है तथा कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय से अवगत कराया है , लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया। हर वर्ष राजोद क्षेत्र से लगभग 1000 विद्यार्थी 12वी कक्षा उत्तीर्ण करते हैं , लेकिन 30-40 किमी के दायरे में कोई महाविद्यालय नहीं होने से तथा कई विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बाहर जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नही होते है तथा अभिभावक छात्राओं को बाहर भेजकर पढ़ाई कराने में व स्वयं छात्राएं असहज महसूस करती है। जिसकी वजह से लगभग 80 प्रतिशत छात्राएं अपनी पढ़ाई 12वी पश्चात छोड़ देती है। इस वजह से कई प्रतिभाएं गांव में दबी रह जाती हैं।
मध्यप्रदेश शासन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कई कदम उठा रही है , लेकिन राजोद क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा हैं।
ज्ञापन के दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन कावलिया , नगर अध्यक्ष तेजस अटोलिया ,नगर मंत्री भानु मेहता , अर्जुन बग्गड़ , शुभम कावलिया , अर्जुन मदारिया, विनोद जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें