


विगत 40 वर्षों से यह धार्मिक पदयात्रा का आयोजन हो रहा है ।
संवाददाता:-एस पाटीदार रिपोर्टर
लोकेशन:–मनावर।
विओ:-नणोदा के ग्राम वासियों द्वारा ओंकारेश्वर पदयात्रा श्रीराम सप्ताजी बाकानेर, पीपल्दा गढ़ी, मंडलेश्वर ,पिपलिया, मोरटक्का और ओंकारेश्वर इन सात शहरो मे रात्रिकालीन समय मे पदयात्रा रूकती है। तथा इन्ही उक्त शहरो मे रात मे भजन-कीर्तन करते हुए श्रीकृष्ण जी के डोले के आसपास घुमकर भगवान की धुन चलाते रहते है। ग्राम वासी विगत 40 वर्षो से श्री राम सप्ताजी की पद यात्रा कर रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य -विश्व में शांति बनाए रखना तथा जन जन का स्वास्थ्य सुखमय रहे । सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया ,की तर्ज पर सब अपने- अपने घरेलू काम छोड़कर इस यात्रा में नि:स्वार्थ भाव से अपना समय देते हैं ।उनको यह प्रेरणा श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,बाबाजी श्री अंबिका धाम,श्री बालीपुर धाम से मिली।उन्होंने जब से यह कार्य प्रारंभ किया तब से कोई विपत्ति नही आयी। पदयात्रा वर्ष 1984 से प्रारंभ हुई जिसका संचालन बाबा जी करते थे । वर्ष 2008 के बाद श्री योगेश जी महाराज कर रहे हैं। समापन कमल किशोर नागर घाट पर किया गया। जहाॅ पर हवन होने के पश्चात नर्मदा जी , गुरु जी एवम श्रीकृष्ण जी की आरती हुई। नर्मदा ,रेवा,कावेरी के संगम तट पर नाव द्वारा संतो की उपस्थिति में डोला बाबा का विसर्जन किया गया। संतो के साथ सोनू भार्गव ,मोहन शर्मा, पन्नालाल गहलोत, नवनीत पाटीदार, नरेंद्र, कपिल सोलंकी ,तेजपाल बर्फा, रमेश पाटीदार, लक्ष्मण भायल इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी ।सीरवी समाज धर्मशाला में भंडारा हुआ।श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज द्वारा ओंकारेश्वर एवम ओंकारममलेश्वर भगवान का अभिषेक किया ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो