राहुल राठोड़ रिपोर्टर



*जुलाई के महीना आते ही फिर शुरू हुई लुट की दुकाने*
*परिजनों की जेब पर निजी स्कूल संचालकों का डाका*
*स्कूलों ने तय की दुकानें, मनमाने दामों पर बेच रहे हैं युनिफॉर्म व किताबें*
*कुछ स्कूल संचालक खुद बेच रहे मनमाने दाम पर कापी,किताब,बेग, जुते, युनिफॉर्म*
*सरदारपुर से राहुल राठोड़ की रिपोर्ट*
सरदारपुर – राजोद- लाबरिया नया शैश्रिणक सत्र आरंभ हो गया है। नगर में शिक्षा के नाम पर दुकानें सजने लगी है । शिक्षा के श्रेत्र में व्यवसायीकरण इस क़दर हावी है कि स्कूलों के बाद अब युनिफॉर्म विक्रेता और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी जारी है। तीनों की मिलीभगत के कारण अभिभावको को खुलेआम लुटा जा रहा है। आलम यह है कि कमीशन खोरी के इस गोरखधंधे मैं कई दुकानों व खुद के स्कूलों पर यूनिफार्म और शैक्षणिक सामग्री अभिभावकों मनमाने दामों पर थमाई जा रही है मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को होने के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में कमीशन खोरी का खेल चल रहा है नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही निजी स्कूल संचालकों और युनिफॉर्म स्टेशनरी के नाम पर अभिभावकों से भारी-भरकम राशि वसूल रहे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इस गरज में पालक भी इसका विरोध करने से परहेज कर रहे हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी संपूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई लेकिन स्कूल संचालकों द्वारा आज तक लागू नहीं की गई।
सुत्रो की मानें तो *स्कूल प्रबंधन किताबें खरीदकर 5 प्रतिशत कमीशन पर बिकवा रहें हैं कोर्स*
*मुख्यमंत्री जी…. क्या ऐसे ही चलेगी लुट की दुकानें…?*
एक तरफ़ प्रदेश के मुखिया रोज घोषणाएं कर रहे हैं और मंच से बोल रहे हैं गरीबों को लुटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा पर यह क्या या पूरे प्रदेश भर में गरीबी को किस तरह से स्कूल संचालक और दुकानदारों की मिलीभगत से खुलेआम लूटा जा रहा है 500 की ड्रेस 1500/2000 तक वसूले जा रहे हैं तो कापी किताबों में भारी लुट मचा रखी है क्या यही है आपका मध्यप्रदेश…?
आप के द्वारा जानकारी मिली है बीआरसी से बोल कर जांच करवाते हैं -जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा
आप कार्यालय में आकर लिखित शिकायत करें हम कार्रवाई करेंगे – बूटसिंह भंवर बीआरसी सरदारपुर
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी