विवेक तिवारी रिपोर्टर






*लोकेशन – पाटन (जिला – जबलपुर)*
कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद देश के सभी प्रदेशो मे जैन समाज एवं हिन्दू संघठनो द्वारा विरोध किया जा रहा है आज जबलपुर की पाटन विधानसभा मे जैन समाज, विश्व हिंदू परिषद पाटन एवं अन्य हिन्दू संगठनो द्वारा कर्नाटक मुख्य मंत्री सिद्दारमैया के नाम पर पाटन तहसीलदार दिलीप हनबत को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के दौरान उपस्थित सभी लोग घटना से दुखी एवं अक्रोशित दिखे , ज्ञापन सौंपते हुये सभी की यही मांग थी कि जैन आचार्य की निर्मम हत्या करने वाले एवं समाज में कलंक बने इन अपराधियों पर अंकुश लगाकर हत्यारों और उनके साथियों को अविलंब फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ताकि ऐसी कोई भी घटना फिर कभी न हो, ज्ञापन के दौरान विमल कुमार नायक,सुरेंद्र सिंह ठाकुर,बालचंद जैन, आचार्य जगेंद्र सिंह,देवेंद्र यादव,दीपक कोष्टा एवं अन्य सभी समाज सेवी उपस्थित हुये एवं इस घटना पर दुख प्रकट करते हुये जल्द जल्द कार्यवाही की मांग की गई
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी