बाबूराम पेट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ
खंडवा देशगावं तौरनी फाटे पर बाबूराम पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जेएन कंसोटीया पशुपालन विभाग अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल थे। अध्यक्षता भीकनगावं विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने की। विशेष अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम दागोरे एवं विशिष्ट अतिथि ड़ा जगदीशचंद्र चौरे थे। कार्यक्रम संचालन कवि कृष्णपाल सिहं ईगरिया ऩे किया। सभी अतिथियों ने फीता काट कर पंप का उद्घाटन किया। श्री कैबी मंशारे ऩे सभी अथितियों का पुष्पहार सें स्वागत किया। अपर सचिव महोदय द्वारा डीलर अविनाश मंशारे को स्थापित इकाई के लिए बधाई प्रेषित की गयी। इस अवसर पर ड़ा प्रतिभा मंशारे, अनीता मंशारे, हरेसिहं मंडलोई, सावन प्रजापत, गोपाल मोरे, गणेश कनाड़े गड़ा, प्रदीप कुमार चौहान, प्रदीप करोदिया खरगोन, बी आर साल्वे, जबर सिहं मोरे, छोटे लाल बडोले, पुष्पेंद्र रावल, रामेश्वर पंचोली मौजूद थे।
खंडवा से शेख़ आसिफ की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र