विवेक तिवारी रिपोर्टर








*लोकेशन – पाटन (ग्राम-कैथरा)*
पाटन जिला जबलपुर के पास ग्राम कैथरा मे इंसानियत को कलंकित कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहाँ एक कुत्ते को बड़ी ही बेरहमी से लोगो ने घेरकर लाठी डंडो से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ! इसकी जानकारी तब लगी जब एक विडियो सोशल मीडिया ओर वाट्स अप पर वायरल हुआ, जिसने भी यह विडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये, बताया गया कि जिस कुत्ते को इतनी बेरेहमी से मारा गया वह पालतू था एवं गाँव के ही गर्ग परिवार के घर पर उनके साथ रहता था आज पीडित पक्ष द्वारा पाटन के नुनसर पुलिस चौकी पर पाटन थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राजपूत जी को आवेदन दिया गया एवं पाटन थाने जा कर एफ आई आर भी की गई, इस मामले को पीडित पक्ष द्वारा राजनेतिक दुश्मनी एवं आपसी रंजिश भी एक कारण बताया गया, पीडित का कहना है कि यह सब गांव के सरपंच कृष्ण कुमार पटैल एवं उनके पुत्र व साथ वालो का काम है क्योकि पीडित द्वारा सरपंच की सिकायत एस डी एम के पास की गई थी जिसमे सरपंच द्वारा गांव के तालाब पर अवैध कब्जा की सिकायत थी पीडित द्वारा बताया गया की उनकी अनुपस्थिती मे जब घर पर उनकी पत्नी ओर एक बालक मात्र घर पर थे तब 25 से 30 लोग लाठी डंडो के साथ उनके घर मे घुसे ओर उनके कुत्ते को सीडियो से घसीटते हुये बाहर लेकर उसे पिटा गया ओर मरने तक उस बेजूबान जानबर के साथ बरबरता की गई उसकी आँख तक फोड़ दी गई यह मामला जिसने भी देखा सुना उसके पैरो तले जमीन खिसक गई , उक्त मामले मे थाने पर पशु केयर एवं अन्य समाजिक संस्था से भी लोग पंहुचे पीडित अरविन्द्र कुमार गर्ग द्वारा बताया गया कि सरपंच द्वारा कई बार ऐसी दबंगई देखने को मिलती रहती है क्योकि उनका भाई भाजपा के पूर्व ग्रामिण अध्यक्ष शिवकुमार पटैल है जिनके राजनेतिक सम्पर्क अच्छे है इसके कारण उन पर कोई कार्यवाही नही होती है पीडित अरविन्द्र कुमार गर्ग का कहना है कि अब उन्हे गांव रहने से भी डर लगने लगा है कही ऐसी कोई घटना उनके साथ या परिवार के अन्य किसी सदस्य के साथ न घटित हो जाये, पीडित प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग कर रहे है ज़िससे उन्हे एवं परिवार जनो को सुरक्षित मेहसुस हो
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो