जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन



2023 की चुनावी से पहले धर्म यात्रा को लेकर मैदान में उतरे जिला महासचिव सुरपाल सिंह अजनार
स्थानीय , विधायक को लेकर सुरपाल अजनार ने ठोंकी ताल
एंकर – कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जहां जगह जगह पर हनुमान चालीसा सुंदरकांड करने को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहें है, वहीं अब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता भी भगवा मय रूप में देखे जा रहे हैं,इसी को लेकर एक और धर्म की यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को मजबूत करने का काम जोबट के स्थानीय नेता जिला महासचिव सुरपाल अजनार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जहां वहां जोबट विधानसभा के हर बूथ पर जा कर हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ कर कमलनाथ जी का सन्देश गांव गांव के जाने का काम कर रहें तो वहीं अब धर्म यात्रा निकाल कर जानता के बीच भगवा रूप में देखे जा रहें है, इसी के साथ उनके द्वारा जोबट से कुबेर धाम यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 700 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता व भक्त समाजसेवी लोगो ने इस यात्रा का लाभ उठाया वहीं दूसरी और इस यात्रा के माध्यम से अजनार ने अपना आगामी चुनाव को लेकर शंकरनाद भी कर दिया है, वहीं अजनार के द्वारा कहा गया है ,की कांग्रेस पार्टी उन पर बार अगर उन पर भरोसा जताती है या उन्हें पर जिम्मेदारी सौंकती हैं, तो वहां उसे अच्छी तरह से निभाएंगे और कांग्रेस को मजबूत कर जोबट में कांग्रेस सरकार बनाएंगे
बाइट सुरपाल सिंह अजनार जिला महासचिव की खास रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल