

महेश गणावा रिपोर्टर
ग्राम बड़ी मालपुर की प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण के साथ बच्चो को एक अलग ही शिक्षा के साथ प्रक्षिष्ण दिया जा रहा है जैसे की आपको बता दे छोटे छोटे बच्चो को मिट्टी के खिलौने बनाने के तरीके बता ते है शिक्षक द्वारा बच्चो को घर से खिलौने बना के लाने के लिए कहते है । छोटे बच्चे घर से प्यार से खिलौने बना के लाते है । जिससे बच्चो एक अलग ही प्रशिक्षण मिलता है । मेने बच्चो को पूछा ये करने में आपको क्या मिलता है बच्चो द्वारा बताया गया की मिट्टी के खिलौने बनाने से हमे आगे जाके भविष्य में रोजगार करने में हमे कोई परेशानी नहीं रहेगी । शिक्षको द्वारा शिक्षा के साथ ऐसी पहल बच्चो के लिए बहुत अच्छा कार्य है । हर स्कूल में ऐसा होना साहिये।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र